ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में पांच लग्जरी गाड़ियां ऐसी रही जो लोगो के आकर्षक का मुख्य केंद्र बनी रही. इसमें BMW से लेकर मर्सिडीज तक ने अपनी कुछ शानदार लग्जरी गाड़ियों को प्रदर्शित किया. आज हम इस आर्टिकल में आपको इन्ही पांच कारों की कीमत और खूबियों के बारे में बताने जा रहे है.
BMW 6 सीरीज GT
इस दमदार कार में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन पेश किया गया है. इस कार को भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया. इसे 58.9 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर पेश किया गया है.
BMW M5
सचिन ने 600hp की पावर जनरेट करने वाली इस कार से भी पर्दा हटाया. इसे 1.43 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर पेश किया गया है.
Mercedes AMG GLC 43
इस कार में 3 लीटर V6 इंजन पेश किया गया है जिसे 75 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर लांच किया गया है.
Mercedes GTR
ये एक टू सीटर टू-डोर स्पोर्ट्स कार है जिसे 2.19 करोड़ रुपये की कीमत पर पेश किया गया है.
Mercedes S650 Maybach
ये भारत की पहली लग्जरी कार है जिसे BSVI मानक इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. इसे 2.73 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) पर पेश किया गया है.
पहली नजर में भा जाएगी होंडा की यह 1833 cc क्रूजर बाइक
ऑटो में ऑटो सुपर तकनीक का प्रदर्शन
ऑटो एक्सपो में यामाहा के एंबेसेडर का धमाल