एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो, ऑटो एक्सपो 2020 का कल समापन हुआ , भारत में आयोजित इस आयोजन में भारत की कंपनियों कम ही रही लेकिन चीन की ज्यादातर कंपनियों न ेअपनी गाड़िया पेश की। इसके अलावा इसमें 6.08 लाख लोग ने आठ दिन में शिरकत की है। इस दौरान 70 से अधिक नए वाहन लॉन्च व पेश किये गए है। इस दौरान कुछ नई कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपना कदम भी रखा है जिसमें अधिकतर चीनी कंपनिया शामिल है। इस लिस्ट में ग्रेट वॉल मोटर्स, हाइमा ऑटोमोबाइल व ओलेक्ट्रा शामिल है।ऑटो एक्सपो 2020 में 108 प्रदर्शकों द्वारा 352 प्रोडक्ट प्रदर्शित किये गए है वहीं कार्बन मुक्त परिवहन साधनों के लिहाज से 35 इलेक्ट्रिक वाहन पेश किये गए है जिसमें से 15 कांसेप्ट थे।
इस ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार लक्ज़री बजट की कारे कम पेश हुई। अन्य पिछले एडिशन के विपरीत इस बार बड़ी कार व बाइक कंपनियों जैसे बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, होंडा, ऑडी तथा हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो व टीवीएस मोटर आदि ने इसमें भाग नहीं लिया है। इस बार कई बड़ी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक वाहन प्रदर्शित किये है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन, कॉन्सेप्ट वाहन, बीएस6 वाहन, छोटी इलेक्ट्रिक वाहन, जल्द ही लॉन्च होने वाली कार शामिल है। ऑटो एक्सपो 2020 में कुछ ही दिनों में आयी लाखों जनता को देखकर अनदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार में वाहन बिक्री के लिहाज से यह साल पिछले साल के मुकाबले बेहतर हो सकता है।
हाई कोर्ट ने हेलमेट के सम्बन्ध में जारी किये नए निर्देश ,नहीं होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन अगर .....
Kia Motors की तीसरी SUV जल्द होगी लांच , इसके फीचर्स आपके दीवाना बना देंगे
12 प्रमुख बंदरगाहों को स्वायत्तता मिलने से विदेशी व्यापार और रोजगार में होगी बढ़ोतरी