नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो 2018 में आज BMW ने अपनी शानदार 3rd जनरेशन की X3 को बेपर्दा किया खबरों के अनुसार कंपनी जल्द ही नई X3 की कीमत का खुलासा भी कर देगी. इसका मुकाबला वॉल्वो एक्ससी60, नई ऑडी क्यू5, मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी और रेंज रोवर ईवोक जैसी गाड़ियों से है. नई BMW X3 के फीचर्स के बारे में जानिए .
अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है.
8 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं.
पीछे 3डी एलईडी टेललैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं.
केबिन में कई फीचर 5-सीरीज से लिए गए हैं.
सेंटर कंसोल पर BMW आईड्राइव इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.
पहले की तरह 12.3 इंच की स्क्रीन, निफ्टी हैड्स-अप डिस्प्ले के साथ दी गई है
इसके अलावा मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और केबिन में जगह-जगह क्रोम हाइलाइटर भी दिए गए हैं.
नई BMW X3 पहले से ज्यादा कम वज़नी और ज्यादा एयरोडायनामिक है.
इसका माइलेज भी बढ़ा है.
इसका लुक अग्रेसिव लुक्स थीम पर बेस्ड है.
नई BMW X3 को BMW क्लस्टर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार है.
इस में बड़ी किडनी ग्रिल दी गई है.
इसके दोनों ओर ड्यूल-बेरल प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं.
साइड वाले हिस्से का डिजायन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है.
ऑटो सेक्टर में टाटा का बड़ा ऐलान
ऑटो एक्सपो में हौंडा ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर
कार नहीं इस ऑटो एक्सपो में है बाइक्स का क्रेज़