नए मानको के अनुसार हेलमेट खरीदते समय इन बातो का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा नुकसान

नए मानको के अनुसार हेलमेट खरीदते समय इन बातो का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा नुकसान
Share:

 टू-व्हीलर ड्राइविंग के वक्त हेलमेट बेहद जरूरी है। मार्केट में हेलमेट की बड़ी रेंज मौजूद है। ऐसे में आपके सिर के हिसाब से कैसा हेलमेट होना चाहिए, ये जानना बेहद जरूरी है। हम यहां बेहतर हेलमेट चुनने की 5 बातें बता रहे हैं।

हेलमेट टाइट नहीं होना चाहिए। हेलमेट एक बार में आसानी से सिर पर स्लाइड नहीं होना चाहिए। इसकी अंदरूनी पैडिंग सिर के  हिस्से को दबाते हुए होना चाहिए। यह दबाव परेशान करने वाला नहीं होना चाहिए।

हेलमेट पसंद आ जाए तो सिर को ऊपर-नीचे, दाएं-बाएं हिलाकर देखिए, अगर ये अपनी जगह छोड़ रहा है तो ठीक नहीं है। हेलमेट को सिर का साथ किसी भी हलचल पर नहीं छोड़ना चाहिए।

हेलमेट लेते वक्त कोशिश करें कि चुने हुए मॉडल की इनर पैडिंग हटाई जा सके कि आप इन्हें धो सकें। अब तो जर्म रेसिस्टेंट पैडिंग मिलती है। ब्रीद गार्ड और चिन कर्टन फीचर भी मिलता है, ये भी फायदेमंद हैं।

हेलमेट का साइज और शेप चेहरे के मुताबिक होना चाहिए। अगर हेलमेट बड़ा है तो टक्कर या झटके से निकलकर गिर जाएगा। शेप चुनते हुए ध्यान रखें कि एक कान से दूसरे कान तक और गर्दन से माथे तक का हिस्सा ढंक जाए। साइज का चुनाव भी पहनकर करें, क्योंकि हर हेलमेट की साइज अलग होती है।

हेलमेट का आदर्श वजन 1200 ग्राम से 1350 ग्राम होना चाहिए। हेलमेट भारी है तो जरूरी नहीं कि वो सिर की सुरक्षा बेहतर ढंग से करेगा। भारी हेलमेट गर्दन और सिर में दर्द जरूर देने लगेगा।

मर्सिडीज़ बेंज की अपडेट्स SUV भारत में लांच को है तैयार, इस डेट को होगी लांच

ज्याद माइलेज के साथ कम कीमत की बाइक्स खरीदना चाहते है तो ये खबर जरूर पढ़ ले ...

TVS की नयी BS6 स्कूटर आज होगी लांच, ये है संभावित कीमत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -