पियाजियो व्हीकल्स इंडिया ने देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक के लॉन्च की घोषणा कर दी है। पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। भारत में पहली बार पियाजियो अपने कमर्शियल इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर को पेश करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर कमर्शियल वाहन क्षेत्र में क्रांति लाएगा।
इलेक्ट्रिक वहनों को चार्ज करने के लिए कंपनी फास्ट चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण करेगी। इन स्टेशनों पर डिस्चार्ज बैटरी को सिर्फ 2 मिनट में बदलकर नई बैटरी लगाई जाएगी। स्वैप बैटरी वाली तकनीक से बैटरी को चार्ज करने का टाइम बचेगा। डिस्चार्ज बैटरी को फिर से इस्तेमाल के लिए स्टेशन में चार्ज किया जाएगा।
अन्य ऐप 3-व्हीलर के जैसे ही ऐप इलेक्ट्रिक को भी माल और यात्री वाहक सेगमेंट, दोनों में लॉन्च किया जाएगा। ऐप इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में उन्नत लिथियम आयन तकनीक के वाली स्मार्ट स्वैपेबल बैटरी लगाई जाएगी। नई स्मार्ट बैटरी बेहतर पिकअप और माइलेज के साथ वाहनों के परफॉरमेंस में सुधर करेगी।
भारत में Tata Altroz के लांच के डेट आयी सामने , ये है फीचर्स
हीरो मोटोकॉर्प अपनी टॉप रेटेड बाइक्स और स्कूटर्स अपग्रेड के साथ जल्द आएगी नज़र , जाने फीचर्स
विंटेज कारो के इस्तेमाल को लिकर सर्कार ने जारी किये नए नियम, जाने