हाल ही में ऑटो मार्किट में उछाल के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा को पिचली तिमहि में कम मुनाफा हुआ जुलाई से सितंबर तिमाही में 78.44 फीसदी गिरावट के साथ टैक्स के बाद 368.43 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वहीं पिछले साल समान तिमाही में यह 1,708.92 करोड़ रुपए था। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की कुल आय 7.56 फीसदी घटकर 24,149.42 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल सितंबर तिमाही में 26,125.49 करोड़ रुपए थी।
ऑटोमेटिव सेक्टर का रेवेन्यू 15.85 फीसदी घटकर 12,058.79 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल समान तिमाही में 14,330.54 करोड़ रुपए था। वहीं, फार्म इक्विपमेंट सेक्टर का रेवेन्यू 1.49 फीसदी घटकर 5,369.89 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल समान तिमाही में 5,451.20 करोड़ रुपए था। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 1,10,824 गाड़ियां बेची। यह पिछले साल की समान तिमाही के बिक्री के आंकड़े 1,41,163 से 21.49% कम है। कंपनी ने 68,359 ट्रैक्टर बेचे। पिछले साल समान तिमाही में बिके 73,012 ट्रैक्टर से 6.37 फीसदी कम है।
आयशर मोटर्स ने सितंबर तिमाही में मुनाफा 4.36 फीसदी बढ़कर 572.69 करोड़ रुपए तक पहुंचने की जानकारी दी है। यह कंपनी रॉयल एनफील्ड ब्रांड के तहत मोटर साइकिल बेचती है। इसे पिछले साल सितंबर तिमाही में 548.76 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि कंपनी आमदनी 6.9 फीसदी घटकर 2,326.82 करोड़ रुपए रही। वही सरकारी नेचुरल गैस प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी गेल का सितंबर तिमाही में मुनाफा 34.7 फीसदी घटकर 1,167.58 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल समान तिमाही में 1,788.98 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आमदनी 5.2 फीसदी घटकर 18,485.19 करोड़ रुपए रही।
EICMA 2019 में मारुती सुजुकी का नया खुलासा, जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक बाइक
यामाहा ने लांच की FZ F1 और FZS F1 की BS6 मानक बाइक,ये है फीचर्स
TVS Apache RTR 160 vs Yamaha FZ-FI : कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार