Maruti Suzuki कंपनी ने मंदी के दौर में भी अपना कीर्तिमान स्थापित किया है कंपनी कई नए सेल्स रिकार्ड्स के साथ मार्किट में आयी है वही हाल ही में बीएस-6 पेट्रोल इंजन कार बेचने के मामले में टॉप पर है। कंपनी ने मात्र सात महीने पहले पेट्रोल इंजन कार निकाली थी, जिसके बाद इसकी बिक्री में लगातार इजाफा देखा गया। कंपनी का दावा है कि अक्तूबर महीने में एक लाख कारें बिकी हैं। बता दें कि अप्रैल 2019 में कंपनी ने बीएस-6 इंजन वाली दो कार Baleno और Alto लॉन्च की थी, जो अच्छी खासी कमाई करने में सफल रहीं। इससे इतर Maruti की Swift, Dzire, S-Presso, Ertiga XL6 और WagonR (1.0 और 1.2 लीटर) की बिक्री भी खूब हुई।
मारुति सुजुकी कंपनी के सूत्रों के मुताबिक बीएस-6 पेट्रोल इंजन कार बीएस-4 फ्यूल पर भी बिना किसी समस्या के दौड़ सकती है। वहीं, देश में कुछ ही शहर ऐसे हैं जहां बीएस-6 फ्यूल मिल रहा है। बहुत ही कम समय में मारुति ने तीन लाख बीएस-6 कार बेची हैं। अक्तूबर में कंपनी ने एक लाख कार बेची हैं।मारुति सुजुकी के अलावा Hyundai और Kia मोटर्स ने भी बीएस-6 इंजन कार लॉन्च की है। हालांकि, इन कारों की बिक्री मारुति सुजुकी से कम है। वहीं, मारुति सुजुकी ने अभी तक बीएस-6 डीजल इंजन कार बाजार में नहीं उतारी है।
BS6 इंजन से लैस Apache की ये नयी बाइक्स जल्द होने वाली है लांच, इंजन और पावर में हुई दमदार
ऑडी ने लांच की पहली BS6 सेडान कार , कई बदलाव के साथ आयी है ये नयी जनरेशन कार
टेस्ला का पहला इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक हुआ लांच, तीन माइल्स रेंज में हुआ पेश