अगर आप के पास है मारुती की ये कारे तो मुफ्त में ठीक करेगी कंपनी, जाने

अगर आप के पास है मारुती की ये कारे तो मुफ्त में ठीक करेगी कंपनी, जाने
Share:

मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी कई कारों को रिकॉल किया है। मारुति ने 63 हजार गाड़ियों को वापस बुलाया है। इन गाड़ियों में Ciaz, Ertiga और XL6 को रिकॉल किया है। कंपनी ने हाल ही में XL6 को लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और एक जिम्मेदार कॉरपोरेट होने के नाते उन्होंने ये कदम उठाया है। कंपनी ने बताया है कि ये गाड़ियां 01 जनवरी से 21 नवंबर 2019 के बीच बनी हैं। इन गाड़ियों को स्वैच्छिक रिकॉल प्रोग्राम के तहत वापस बुलाया जा रहा है। इसके लिए ग्राहक मारुति सुजुकी की अधिकृत डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। मारुति का कहना है कि इन पार्ट्स को बिल्कुल मुफ्त में बदला जाएगा।

रिकॉल की वजह बताते हुए कंपनी का कहना है कि मारुति की गाड़ियों को पूरी दुनिया में पार्ट सप्लाई करने सप्लायर ने बताया है कि मोटर जेनरेटर यूनिट (MGU) के निर्माण में कुछ खामियां पाई गई हैं। Ciaz, Ertiga और XL6 में यह पार्ट लगा होता है। जिनके चलते इन गाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा है।साथ ही मारुति ने यह भी है कि प्रभावित वाहन को सर्विस स्टेशन छोड़ना जरूरी हुआ तो डीलर ग्राहक के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था भी करेंगे। प्रभावित मारुति सुजुकी मॉडल्स के मालिक कंपनी की डीलरशिप्स पर छह दिसंबर यानी शुक्रवार से ही संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चैसिस नंबर डाल कर जानकारी ले सकते हैं।

इससे पहले अगस्त में मारुति 1.0 लीटर वाली 40,618 वैगन आर को रिकॉल किया था। इन कारों को 15 नवंबर, 2018 से लेकर 12 अगस्त, 2019 के बीच बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक कार के मैटल क्लैंप से जुड़े फ्यूल हॉज फॉलिंग पार्ट में दिक्कत थी। वहीं मार्च, 2019 में मारुति ने बलेनो की कुछ यूनिट्स को वापस मंगाया था। है। कंपनी ने 3757 बलेनो यूनिट्स को वापस बुलाया था, जिनके एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस एक्चूएटर एसेंबली में खराबी पाई गई थी।

फास्टैग में तोडा बिक्री का रिकॉर्ड, नवंबर में बना ये रिकॉर्ड

Xiaomi ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल, फोल्डेबल साइकिल में जाने क्या है ख़ास

रॉयल एनफील्ड ने लांच किये ये लिमिटेड एडिशन हेलमेट, गोवा राइडर्स मेनिया में हुए थे पेश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -