साल 2020 में टर्बो इंजन के साथ मार्किट में धूम मचने आ रही है ये कारे, कीमत जान नहीं होगा विश्वास

साल 2020 में टर्बो इंजन के साथ मार्किट  में धूम मचने आ रही है ये कारे, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Share:

अगले साल इलेक्ट्रिक कारों की लाइन तो लगेगी है, साथ ही कई गाड़ियां भी लॉन्च होंगी। हालांकि इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि ग्राहकों को कम कीमत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध हो पाएंगी। आइए जानते हैं 2020 में 10 लाख से कम कीमत में आने वाली परफॉरमेंस कारें.

फॉक्सवैगन पहले ही एलान कर चुकी है कि वह अने वाले सालों में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करेगी। कंपनी अपनी प़ॉपुलर Polo GT TSI 1.23 लीटर टोर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर सकती है और इसकी जगह बीएस6 1.0 लीटर तीन सिलेंडर वाला इंजन ला सकती है, जो 115 एचपी की पावर के साथ 200 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं मौजूदा इंजन 105 एचपी की पावर के साथ 175 एनएम का टॉर्क देता है। साथ ही इसमें पहले की तरह डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
 

ह्यूंदै मोटर्स ने नई कार Hyundai Aura लाने का एलान किया है । साथ ही यह नई कार सब-4 मीटर सेडान कार होगी। इस कार मुकाबला होंडा अमेज, मारुति डिजायर से होगा। Hyundai Aura में बीएस6 मानक वाला इंजन मिलेगा, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल होगा। कंपनी इस कार में Grand i10 Nios का 1.2 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगाएगी। वहीं कंपनी अगले साल इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन लॉन्च करेगी, जो 100 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देगा। यही इंजन ह्यूंदै वेन्यू में भी दिया गया है। साथ ही इसमें स्पोर्टी सस्पेंशन सेटअप मिलेगा।

टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को शोकेस कर चुकी है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग अगेल साल 22 जनवरी को होगी। लेकिन जो अल्ट्रोज शुरुआत में आपको देखने के लिए मिलेगी, उसमें केवल दो ही इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 86 एचपी की पावर और डीजल इंजन 90 एचपी की पावर देगा। वहीं अल्ट्रोज बीएस6 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च होगी, जो 115 एचपी की पावर देगी। वहीं इस इंजन को Tata Tiago, Tigor JTP फेसलिफ्ट में भी दिया जा सकता है।

देश की दूसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने इस साल ही अपनी हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios को लॉन्च किया था। वहीं ह्यूंदै अभी भी पुरानी पीढ़ी की ग्रैंड आई10 बेच रही है। लेकिन जल्द ही कंपनी Nios का स्पोर्टी वर्जन लाने वाली है। इसमें ह्यूंदै वेन्यू का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 100 एचपी की पावर देगा, साथ ही डुअल क्लच के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। वहीं इसमें ब्लैक इंटीरियर दिए जा सकते हैं। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत आठ लाख रखी जा सकती है।

पियाजियो व्हीकल्स इंडिया ने लांच किया अपना नया व्हीकल, जाने डिटेल फीचर्स

भारत में मासेराती ने घिबली, लेवेंट व क्वाट्रोपोर्टे को BS6 पेट्रोल इंजन के साथ किया लॉन्च, जाने

भारत में Tata Altroz के लांच के डेट आयी सामने , ये है फीचर्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -