देश में बीएस-6 वाहनों को लाने की शुरुआत कर दी गयी है, टोयोटा भी इस लिस्ट में जल्द ही शामिल होने वाला है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा बीएस-6 की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। इससे यह माना जा सकता है टोयोटा जल्द ही अपनी पहली बीएस-6 वाहन को ला सकती है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय वाहन है जिस वजह से इसे सबसे पहले बीएस-6 इंजन के साथ लाया जा रहा है। कई शहरों के डीलरशिप में बीएस-6 इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। हालांकि बीएस-6 मॉडल की डिलीवरी जनवरी 2020 के अंत से ही शुरू की जा सकती है।
कंपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा बीएस-6 के साथ इसके इंजन के ऑउटपुट में बदलाव कर सकती है। अधिकतर नए बीएस-6 मॉडलों के इंजन ऑउटपुट में बदलाव देखने को मिले है। टोयोटा के डीलरों को भी इनोवा क्रिस्टा बीएस-6 की कीमत व इंजन की जानकरी नहीं दी गयी है। माना जा रहा है कि बीएस-6 मॉडल की कीमत पुराने मॉडल से थोड़ी अधिक होगी। कई डीलरशिप द्वारा अभी भी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीएस-4 मॉडल की बिक्री की जा रही है, हालांकि यह डीलरशिप के स्टॉक पर निर्भर करती है। इसके लिए आप नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।
अब सड़कों पर चलना भी सुरक्षित नहीं महिलाओं के लिए, मेट्रो से निकलते ही झपट जाते हैं ऑटो चालक
पानी से चलने वाली कार का सफल अविष्कार, अब गाड़ियों से भी मिलेगा ऑक्सीजन
आईटेक इंडिया (iTEC India) ने ई-मोबिलिटी के विकास में किया नया आगाज़ , जाने ख़ास