मशहर कंपनी टेस्ला (Tesla) ने एक खास चैलेंज दिया है। टेस्ला ने हैकर्स को चुनौती दी है उनकी कनेक्टेड कार में बग ढूंढने वाले को वे खास ईनाम देंगे। हाल ही में खबरें आई थीं कि इंटरनेट कनेक्टेड कारों के जरिए आपकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आने वालें वक्त में Ford, GM और BMW की 100 फीसदी कारें इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आ रही हैं। एक खास प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। सालाना होने वाली इस प्रतियोगिता का नामं "Pwn20wn" रखा गया है। इस प्रतियोगिता में हैकर्स ही हिस्सा ले पाएंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता को ईनाम के तौर पर टेस्ला की विश्वप्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार Model 3 दी जाएगी, जिसकी कीमत 74 लाख रुपये है। साथ ही, कार के सात करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे।
कार निर्माता कंपनी टेस्ला का कहना है कि यह प्रतियोगिता एक तरह टेस्ट है, जिसमें सिक्योरिटी सिस्टम को सुधार करने में मदद मिलती है। इस प्रतियोगिता में हैकर्स ने ये भी दिखाया था कि कैसे टेस्ला मॉडल S को एक ट्रिक के जरिये हैक करके “एडवर्सियल अटैक” के जरिए गलत लेन में घुसा दिया था। टेस्ला कंपनी सेल्फ ड्राइविंग कारें बनाती हैं, जिनमें ड्राइवर की जरूरत नहीं होती है। कार असिस्ट फीचर और सैंसर्स की मदद की मदद से ये एक फिक्स लेन में चलती हैं।
भारत में फोर्ड बंद कर रहा अपनी ये कारे , वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
बजाज चेतक आज होगी लांच, ओकिनावा और अथर 450 की देगी टक्कर
Maruti की कारो को खरीदना अब होगा और भी सस्ता , कंपनी ला रही ये नया ऑफर