TVS जल्द ही TVS Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V लॉन्च करने वाली है। ये बाइक पुणे में ARAI टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। कंपनी नई Apache RTR 160 और Apache 160 4V पर पिछले कुछ महीनों से काम कर रही है, जो नए BS-6 इंजन से लैस होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि Apache RTR 160 4V कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल साबित हुई है और यह यूथ को सीधा टारगेट करती है।
इंजन की अगर बात करे तो Apache RTR 160 में 159.7 सीसी का दमदार एयर कुल्ड इंजन दिया गया है। यह बाइक 8,500 आरपीएम पर 15 पीएस की मैक्स स्पीड और 6,500 आरपीएम पर 13 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, Apache 8,000 आरपीएम पर 16.28 पीएस का पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 14.8 एनएम का टॉर्क छोड़ता है। जब भी किसी इंजन को बीएस-6 में बदला जाता है, तब उसके एग्जॉस्ट के इंटर्नल में परिवर्तन होता है। बीएस-6 इंजन के साथ बाइक में नई एलईडी हेडलाइट को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी जोड़ा जा सकता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर से भी लैस हो सकता है। बाइक में फ्यूल इंजेक्शन की भी सुविधा मिलेगी।
वही अगर इसकी कीमत की बात करे तो TVS Apache RTR 160 को बीएस-6 में बदलने के बाद इसके दाम में भी इजाफा होगा। वर्तमान में बीएस-4 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 87,573 रुपये है। लेकिन बीएस-6 अपडेट मिलने के बाद इसके दाम में आठ से दस हजार की बढ़ोतरी हो सकती है, यानि इस बाइक एक्स शोरूम कीमत 92,000 से शुरू होगी। कंपनी इन बाइक्स को एक अप्रैल 2020 के पहले लॉन्च कर सकती है।
टेस्ला का पहला इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक हुआ लांच, तीन माइल्स रेंज में हुआ पेश
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने कर दिखाया बढ़ा कारनामा, हाइड्रोजन से चला दी बाइक
ये भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी अगले साल तक लांच करेगी इन दो गाड़ियों का पेर्ट्रोल वर्जन....