TVS की इन बाइक्स को मिला BS6 उपदटेस, कीमत में हुआ इजाफा, जाने यहाँ

TVS की इन बाइक्स को मिला BS6 उपदटेस, कीमत में हुआ इजाफा, जाने यहाँ
Share:

ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां लगातार अपने नए BS6 मॉडल्स पेश कर रही हैं। TVS Motors ने भी 4 पॉप्युलर मॉडल्स को BS6 स्टैंडर्ड के साथ पेश किया है। BS4 से BS6 में मॉडल्स को अपग्रेड करने पर कीमत में भी इजाफा होता है। यहां हम आपको टीवीएस के BS6 मॉडल्स की कीमत के बारे में बता रहे हैं।

TVS  Jupiter Classic: TVS ने अपने पॉप्युलर स्कूटर Jupiter Classic का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर चुकी है। BS6 TVS Jupiter Classic ET-Fi की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67,911 रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 8 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी के जूपिटर पोर्टफोलियो में Classic स्कूटर का पहला वेरियंट है, जो बीएस6 इंजन के साथ आया है। इसके अलावा जूपिटर स्कूटर SBT, ZX SBT और Grande वेरियंट्स में भी उपलब्ध है, जिनमें जल्द बीएस6 इंजन दिए जाने की उम्मीद है।

Apache RTR : टीवीएस की इस बाइक के BS6 वर्जन की शुरूआती कीमत 99,950 रुपये है। यह कीमत ड्रम ब्रेक वेरियंट की है। वहीं डिस्क ब्रेक वेरियंट आप 1.03 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। 2020 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V की कीमत 1.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। 2020 अपाचे सीरीज में TVS का RT-Fi फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। पुराने BS4 वर्जन के मुकाबले BS6 कंप्लायंट टीवीएस अपाचे RTR 160 4V का डिस्क वेरियंट करीब 3,000 रुपये महंगा है। वहीं, ड्रम वेरियंट में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी दी गई है, जिसके कारण यह पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 8,000 रुपये महंगी है।वही  Apache RTR 200 4V भी इसका वेरिएंट है और इस बाइक के BS6 वेरियंट की शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपये है। Apache RTR 200 4V में कनेक्टेड क्लस्टर, इंफॉर्मेशन कंट्रोल स्विच, रेसिंग इंस्पायर्ड डेकल्स के साथ गोल्ड फिनिश रेसिंग चेन और फ्लाई स्क्रीन दी गई है। नई अपाचे को आप TVS Connect ऐप से जोड़ सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे राइडर्स को कई शानदार फीचर मिलते हैं, जिनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, असिस्ट के साथ लो फ्यूल अलर्ट, टूर मोड, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट और कॉल/SMS नोटिफिकेशन शामिल हैं।

इन खासियतों के साथ जल्द लॉन्च होने वाली है यह बाइक, जानें क्या है इनमे बदलाव

अपने पिता के लिए नौकरी छोड़ रिक्शा चलाती है यह दिव्यांग लड़की, कहानी छू लेगी दिल

नए साल में दिल्ली को मिल सकता है पहली ऑटोमेटेड टावर पार्किंग का गिफ्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -