अमेरिकन बाइक निर्माता इंडियन ने अपनी नै बाइक 'चैलेंजर' की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि बाइक की लॉन्च की जानकारियां का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। इंडियन चैलेंजर बाइक को अक्टूबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था। भारत में यह बाइक समान स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध होगी। चैलेंजर बाइक भारत में तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, डार्क हॉर्स और लिमिटेड, में उपलब्ध हो सकती है। बाइक के फ्रंट चेसिस में सेमी फेंडर दिया गया है जो इसे रेट्रो लुक देता है।
ध्यान देने वाली बात ये है की इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील और बेहतर ग्रिप के लिए मेटजेलेर क्रूजटेक टायर लगाए गए हैं। बाइक में ड्यूल एग्जास्ट दिए गए हैं जो इसे एक दमदार लुक देते हैं। बाइक के हैंडल पीछे की तरफ झुके हुए है। यह चलाने में एक क्रूजर बाइक के जैसा अहसास कराती है। फीचर्स की बात करें तो, चैलेंजर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, फिक्स्ड फेयरिंग, वेदर प्रूफ 68-लीटर साइड बैग दिए गए हैं। चैलेंजर में आगे इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे फॉक्स सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेक की बात करें तो आगे 320 एमएम ड्यूल डिस्क जबकि पीछे 298 एमएम सिंगल डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
टेस्ला कंपनी ने हैकर्स को दी चुनौती , ये है पूरा माजरा
टाटा मोटर्स पेश कर रहा है ये नए तीन मॉडल्स , जाने क्या है इनमे ख़ास
भारत में फोर्ड बंद कर रहा अपनी ये कारे , वजह जान हैरान हो जाएंगे आप