इंदौर। शहर में अवैध टैक्सी के विरोध में टेक्सी संचालक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शनिवार को ज्ञापन सौंपा गया दरअसल विभाग में कुछ- माहपूर्व परिवहन विभाग द्वारा शहर से अवैध टैक्सी को पूर्ण रूप से संचालन बन्द कर दिया था बाउजूद इसके शहर में अवैध टैक्सी चल रही है, जिसको लेकर परिवहन विभाग को शिकायत की गई थी।
लेकिन अभी भी धड़ल्ले से अवैध टेक्सी बाइक सवारी भर कर परिवहन कर रही है है इससे नाराज टैक्सी चालक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौपा ओर ऐसे सभी टैक्सी को बंद करने की मांग की है जो बिना परमिट चल रही है।
वीओ-दरअसल इंदौर में रेपीडो द्वारा बिना परमीशन के अवैध रूप से शहर में टैक्सी संचालित की जा रही है जिससे कहि न कही वेध टैक्सी चालकों को को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, इस से नाराज टैक्सी चालकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा ओर उचित कार्यवाही की मांग की है ताकि शहर को क्राइम मुक्त किया जा सके। वही सीएम ने इसको लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
'तेरी औकात बताऊं तेरे को...', BJP नेता ने सरेराह महिला को दी गालियां
दिवाली बाद यहाँ लगता है मड़ई मेला, पेट के बल लेटकर महिलाएं लगाती हैं हाजिरी