BMW X7 की इस साल की सेल हुई बंद, 2020 के लिए बुकिंग चालू, जाने वजह

BMW X7 की इस साल की सेल हुई बंद, 2020 के लिए बुकिंग चालू, जाने वजह
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है BMW X7 के सेल्स के बारे में।  जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी BMW X7 लॉन्च की है और ऑटो सेक्टर में चल रही सुस्ती के दौर में भी इस लग्जरी एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। साल 2019 के लिए बिक चुकी है और कंपनी अब 2020 के लिए इसकी बुकिंग ले रही है। सबसे खास बात यह कि लॉन्च होने के तीन महीने से भी कम वक्त में ग्राहकों से इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इसका बेहतर उदाहरण इसमें की गई सर्वोच्च इंजीनियरिंग है और यह नई जनरेशन की टेक्नोलॉजी के साथ आती है। BMW ग्रुप इंडिया के सूत्रों के मुताबिक पहली बार लॉन्च हुई BMW X7 हमारी सफल फ्लैगशिप कार साबित हुई है। हमने जब X7 को भारत में लॉन्च किया था तब हम जानते थे कि हमारे पास एक बेस्ट-इन क्लास प्रोडक्ट है जो कि सेगमें में लीडर साबित होगी। इसके पूरे भारत से एक बेहतर रिस्पांस मिला है और लॉन्च होने के बाद से तीन महीने के भीतर यह पूरी तरह बुक हो चुकी है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि X7 की भारी सफलता इस बात का भी प्रमाण है कि हाई स्टैंडर्ड क्वालिटी और प्रोडक्ट्स की हमेशा मांग रहती है, जो इन मानकों पर खरा उतरते हैं, बाजार कि स्थिति की परवाह किए बिना सफल होते हैं। हमारे लिए X7 केवल एक शुरुआत है। BMW इंडिया के पास लग्जरी कार बाजार में सबसे नया पोर्टफोलियो है और हमारे सभी नए लॉन्च जबरदस्त मांग पैदा कर रहे हैं। BMW X7 एक स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल है, जो कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी गाड़ी है। इसमें बेहतर स्पेस के साथ एक आधुनिक ड्राइविंग की टेक्नोलॉजी दी गई है। BMW X7 XDrive30d डिजाइन प्योर एक्सिलेंस सिग्नेचर वेरिएंट (डीजल) को स्थानीय रूप से बनाया जा रहा है। वहीं, BMW X7 xDrive40i (पेट्रोल) कंपनी की कम्पलीट्ली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर भारत में बेची जा रही है।

इस दिवाली हुंडई ने एक दिन में इतनी कार डिलीवरी कर बनाया कीर्तिमान

आखिर क्यों जरुरी है कार में एयरबेग, कैसे करता है काम, जाने

इसरायली कंपनी ने खोज निकला डीजल या गैस से नहीं बल्कि इस प्राकृतिक दें से गाडी चलने का तरीका

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -