ऑटो सेक्टर की बड़ी ख़बरें एक साथ -
-आज अमेरिका में ट्रायंफ ने स्ट्रीट ट्रिपल की 1,242 यूनिट्स को रिकॉल किया है
- ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस की बिक्री भारत में भी होती है
-लेक्सस ने भारत में लॉन्च की LX 570 -लग्जरी कार निर्मता कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी फ्लैगशिप SUV LX 570 लॉन्च की है. -कीमत 2,32,94,000 रुपये रखी है और इसकी बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है.
-हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च, मारुति ब्रेजा विटारा से होगा मुकाबला
-हुंडई ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.43 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है. इसका टॉप वेरिएंट SX (O) पेट्रोल करीब 57,000 रुपये महंगा है. दूसरी ओर क्रेटा के डीजल वेरिएंट की कीमत समान रखी गई है, जबकि डीजल के टॉप वेरिएंट SX (O) ट्रिम की कीमत 44,000 रुपये ज्यादा है.
-जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट और GLE43 रेड आर्ट को किया पेश किया. GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट की कीमत 1.02 करोड़ रुपये रखी है तो वही GLE43 रेड आर्ट की कीमत 87.48 लाख रुपये तय की गई है.
बाजार में आया हीरो का नया स्कूटर
स्पोर्टी और क्रूज लुक के कॉम्बो में बजाज डोमिनर की धमाकेदार एंट्री !
विटारा ब्रेजा से मुकाबले को तैयार हुंडई क्रेटा