त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निसान अपने नए एसयूवी किक्स पर 40,000 रुपयें तक के लाभ तथा 5 साल की वारंटी दे रही है। इसके साथ ही किक्स को खरीदने पर 0 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं निसान अपनी अन्य मॉडलों जैसे सनी, माइक्रा तथा माइक्रा एक्टिव पर 94,000 रुपयें तक का लाभ लेने का मौका दे रही है। Datsun Go और Go plus- डैटसन की गो, गो+ तथा रेडी गो जैसे मॉडल पर 62,000 रुपयें तक का लाभ लेने का मौका दे रही है। कंपनी ने हाल ही में गो व गो+ मॉडल को सीवीटी गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक वैरिएंट में लॉन्च किया है।
वही ये खबर भी सामने आयी है की निसान मोटर अपने लोकप्रिय डैटसन ब्रांड को विदा करने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी मुनाफा नहीं कमाने वाले उत्पादों को खत्म करने और दुनिया भर में कई असेंबली लाइन को बंद करने की तैयारी कर रही है। इस मामले से अवगत कंपनी के दो सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने मुनाफा बढ़ाने के लिए अपने कारोबार को पुनर्गठित करने की योजना बनाई है। आंतरिक तौर पर 'परफॉर्मेंस रिकवरी प्लान' के नाम से चर्चित इस योजना के तहत कंपनी निकाले गए मुखिया कार्लोस गोन की उस रणनीति का बदलने जा रही है जिसके तहत उन्होंने अमेरिका एवं अन्य प्रमुख बाजारों में वाहनों की बिक्री के बड़े लक्ष्यों को आगे बढ़ा रहे थे।
इस धनतेरस घर ले जाए ये बेहतरीन स्कूटर, स्टाइल के साथ माइलेज भी देगी
निसान मोटर्स इस वजह से बंद कर रहा अपना ये लोकप्रिय ब्रांड, जाने
इस दिवाली में हौंडा दे रहा बम्पर ऑफर्स, मात्र इतनी राशि जमा कर घर ले जाए ये बाइक्स