2019 के स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की काफिले में नयी गाडी शामिल हो गयी है जी हाँ इसमें टोयोटा लैंड क्रूज़र का इस्तेमाल किया। वहीं अब उनकी आधिकारिक सवारी बदल गई है। हाल ही में पांच नवंबर को थाईलैंड दौरे से भारत वापसी पर कुछ चैनल्स पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके पास नई टोयोटा लैंड क्रूजर को स्पॉट किया गया। खास बात यह थी इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में वे लैंड क्रूजर में ही आए थे, लेकिन पांच नवंबर को वे नेक्स्ट जेनरेशन लैंड क्रूजर में दिखे। नई पीढ़ी वाली लैंड क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपये है, जबकि इसकी ऑन-रोड कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये है। दिखने में यह आम लैंड क्रूजर जैसी लगती है, लेकिन असल में यह जबरदस्त बुलैटप्रूफ गाड़ी है। हालांकि टोयोटा मर्सडीज, लैंड रोवर और बीएमडब्ल्यू की तरह बख्तरबंद गाड़ियां नहीं बनाती है, संभवतया इसे किसी बाहर की एजेंसी से ऑर्मर्ड कराया गया है।
ध्यान देने वाली बात ये है की 3.5 टन वाली लैंड क्रूजर में 4.5 लीटर का V8 इंजन लगा है, जो 262 बीएचपी की अधिकतम पावर और 650 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इस कार यह फोर व्हील ड्राइव है और उबड़-खाबड़ सड़कों पर आसानी से दौड़ सकती है। वहीं बुलैटप्रूफ कराने में व्हीकल का वजन बढ़ जाता है, जिसके चलते इसे पावरफुल इंजन की जरूरत होती है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी रेंज रोवर सेंटिनेल में सफर करते थे, जिसमें 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन आता है जो 375 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 218 किमी प्रति घंटे की है। रेंज रोवर सेंटिनेल में VR8 बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है जो कि तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (IED) सहित वाहन को अधिकांश प्रकार के हमलों से सुरक्षित रख सकता है।
एंटी थेफ़्ट फीचर्स के साथ मार्किट में आया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स
कार में ट्रेवल को आरामदायक बनाएगा ये कार सीट बैक ऑर्गनिज़र, जाने
Okinawa ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान