आज ऑटो मार्किट में शेयर बाजार पर उछाल किया हालांकि अक्तूबर में हुई गाड़ियों की बिक्री ने ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए अच्छे संकेत दिए हैं। वहीं, विश्लेषकों का मानना है कि ऑटो सेक्टर में थोड़ा सा सुधार त्योहारी मौसम में देखा गया है। Volkswagen नवंबर में भी अपनी गाड़ियों की बिक्री को आगे आगे बढ़ाना चाहती है, इसीलिए वह ग्राहकों को ढाई लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Volkswagen Vento तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 105 एचपी, दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 105 एचपी और तीसरा 1.05 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 110 एचपी की पावर देता है। डीलर इस गाड़ी पर 2.60 लाख रुपये की छूट ऑफर कर रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है की जर्मनी की कार निर्माता कंपनी अपनी Volkswagen Tiguan एसयूवी पर भी 2.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। सिंगल इंजन गियर बॉक्स कॉम्बिनेशन वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन 143 एचपी की पावर देता है। अगर आप Volkswagen Ameo खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी इस पर 2.20 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी पेट्रोल इंजन वाले वेरियंट पर चार साल या एक लाख किमी, जबकि डीजल इंजन पर पांच साल या एक लाख किमी की वारंटी दे रही है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 76 एचपी और 1.5 लीटर डीजल इंजन 110 एचपी की पावर देता है। Volkswagen अपनी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो कार पर 2.15 लाख रुपये तक की आकर्षक छूट दे रही है। यह डीजल और पेट्रोल वेरियंट में उपलब्ध है। यह कार बीएस-4 उत्सर्जन मानकों पर आधारित है। कंपनी जल्द ही इसे बीएस6 इंजन के साथ अपडेट करेगी।
नयी बाइक्स खरीदते समय जरूर रखे इन बातो का ध्यान, देगी लम्बा साथ
मारुती की विटारा ब्रीजा इस बड़े बदलाव के साथ दिसंबर में होगी लांच, जाने
कार का बीमा करवाने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर वार्ना हो सकता है भारी नुकसान..........