ट्रक से टकराकर ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़े, 7 मजदूर महिलाओं की मौके पर मौत, 11 घायल

ट्रक से टकराकर ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़े, 7 मजदूर महिलाओं की मौके पर मौत, 11 घायल
Share:

बैंगलोर: कर्नाटक के बीदर में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 7 महिलाओं की मौत हो गई और 11 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात ट्रक और एक ऑटो रिक्शा की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।  बताया जा रहा है कि महिलाएं कर्नाटक के बीदर स्थित एक गांव से देर रात ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहीं थी। महिलाएं पेशे से मजदूर बताई जा रही हैं, जो दिन भर काम करके घर जा रही थीं। घटना बीदर के बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के निकट हुआ।

स्थानीय पुलिस ने बताया है कि देर रात महिलाएं काम पूरा करके ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास एक नियंत्रित ट्रक की ऑटो रिक्शा से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और 7 महिलाओं की मौत हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया है कि दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित 11 लोग जख्मी हो गए हैं। जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने इस हादसे के संबंध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

'हिटलर के बाद केजरीवाल दूसरे शासक हैं, उन्होंने भी दिल्ली को गैस चैम्बर बना दिया'

पराली जलाने से रोकने के लिए केंद्र ने दिए 3000 करोड़, जानें राज्य सरकारों ने पैसे का क्या किया ?

विधवा का बलात्कार और हत्या करने वाले को सुप्रीम कोर्ट ने दिया जीवनदान, हटाई फांसी की सजा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -