मंदी के दौर के बीच में इस त्यौहार ऑटो सेक्टर ने बिक्री में नया उछाल मारा है जी हाँ ऑटो सेक्टर में लगातार छह महीने की गिरावट के बाद वाहन निर्माता कंपनियों में खुशी का माहौल है। इसकी वजह है त्योहारी सीजन में बिक्री में आया उछाल। पिछले साल के मुकाबले इस साल नवरात्र, दशहरा और धनतेरस पर वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में पांच से सात फीसदी का उछाल आया है। इस साल नवरात्र और दशहरा के बीच मारुति सुजुकी और ह्यूंदै कारों की बिक्री सात से दस फीसदी तक बढ़ी है। देश के 67 से 70 फीसदी बाजार पर राज करने वाली दोनों कार कंपनियों की बिक्री में 25 अक्टूबर तक अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है। वहीं देश की तीसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भी धनतेरस पर बिक्री में 100 फीसदी का उछाल दर्ज किया है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि नवरात्र से लेकर दशहरा तक मारुति सुजुकी ने 60 हजार से ज्यादा कारों की डिलीवरी की है, वहीं ह्यूंदै मोटर ने 25 हजार कारों की डिलीवरी की। वहीं धनतेरस पर मारुति सुजुकी ने 45 हजार कारें डिलीवर की, जबकि ह्यूंदै का आंकड़ा 14 हजार कारों का रहा। पिछले साल के मुकाबले इस साल नवरात्र और दशहरा में मारुति कारों की बिक्री ज्यादा थी, जो धनतेरस तक जारी रही। इस दौरान गाड़ियों की सबसे ज्यादा मांग उत्तर और पूर्व के राज्यों में रही, जो यात्री कारों और दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री का 50 से 55 फीसदी तक था। वहीं ह्यूंदै ने भी माना है कि नवरात्रों में बिक्री में 10 फीसदी का उछाल हुआ है, और धनतेरस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं पिछले साल के मुकाबले धनतेरस पर रिटेल बिक्री 30 फीसदी तक बढ़ी है। वहीं पिछले महीने और पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले अभी भी सात से आठ फीसदी तक कम है।
सुजुकी इस 125cc इंजन स्कूटर पर दे रही है आकर्षक डिस्काउंट, जाने
गुर्जर या यादव लिखा नंबर प्लेट तो कट सकता है चालान, अब तक कट चुके 1500 चालान
हौंडा ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किया बंद, गुजरात की जमीन भी बेचेगी