दुनियाभर में पॉपुलर लग्जरी वहां निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपनी पॉपुलर लग्जरी Maybach लाइन के विस्तार पर काम कर रही है. बता दें कि जल्द ही कंपनी अपनी लग्जरी जीएलएस एसयूवी को बाजार में पेश करने वाली है. आइए जानते है इससे पहले इसके कुछ दमदार फीचर्स के बारे में विस्तार से...
रिपोर्ट के अनुसार मर्सिडीज-बेंज इस लग्जरी एसयूवी को लॉस एंजेल्स में शुरु होने जा रहे Auto Show 2018 में पेश करने पर जोर दे रही है. यहां पेश करने के बाद इसे कंपनी भारत समेत दुनियाभर में 2019 तक पेश कर देंगी. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार को कई सारे एक्सपेरिमेंट के साथ बाजार में लाने की योजना पर काम कर रही है. साथ ही माना यह भी जा रहा है कि इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटीरियर में देखने को मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी में खास वर्टिकल वाले ग्रिल स्लेट्स, क्रोम एक्सटेंशन डिटेलिंग और नए व्हील्स हो सकते है. इंटीरियर की बात करें तो 7-सीटर ले-आउट की जगह कंपनी 5-सीटर या फिर 6-सीटर ले-आउट देने जा रही है. इसके पीछे की वजह सामने नई आई है. कहा जा रहा है कि इसका नाम GLS 560 भी दिया जा सकता है. AMG-डेवेलप्ड एम177 वी8 पेट्रोल इंजन इस गाड़ी में हो सकता है. बात करें इसके बाजार में मुकाबले के तो यह गाड़ी Bentayga और Rolls-Royce Cullinan जैसी धाकड़ गाड़ियों को टक्कर देंगी.
XPulse 200T : देखते ही हो जाएंगे hero की इस बाइक के कायल, ऐसे होंगी एंट्री
नए फीचर्स के साथ बाजार में आई Horex 2019 VR6 Raw, कीमत जान उड़ जाएंगे तोते...
रॉयल एनफील्ड ने मचाया तहलका, आपने कभी नही देखी होगी ऐसी बाइक
EIMCA 2018 : 2019 में दस्तक देंगी यह गाड़ी, लेकिन 2018 में हो गया सबसे बड़ा खुलासा
यामाहा उतारेंगी तीन पहियों वाला स्कूटर, तस्वीरें देख आँखों पर नहीं होगा विश्वास