जापान की वाहन निर्माता कंपनी डेटसन अब अपनी हैचबैक कार रेडी गो को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने की योजना कर रही है। बता दे कि अब कंपनी इस कार को अब 1 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबित डेटसन की एंट्री लेवल कार रेडी गो का ऑटोमेटिक वेरिएंट इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। आइए जाने इसकी खासियत,
खासियत-
1.इस कार में 799 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन लगा है जो कि 54 पीएस की शक्ति देता है।
2.कंपनी रेडी गो का शक्तिशाली वेरिएंट लाने की योजना बना रही है।
3.इसके नए ऑटोमेटिक वेरिएंट में वही इंजन लगाया जाएगा जो कि मौजूदा समय में रेनो के 1.0 लीटर क्विड में अपनी शक्ति दे रहा है।
4.ऑटोमेटिक के साथ एक फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाली रेडी गो भी विकल्प के तौर पर कंपनी इसमें पेश करेगी।
5.अगर आपने नई रेनो क्विड 1.0 लीटर को ड्राइव किया है।
6.इस इंजन के साथ आने जा रही रेडी गो की ड्राइविंग स्टाइल में कोई फर्क नहीं होगा।
7.लेकिन इस शक्ति के बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत 40 हजार रुपये तक जरूर बढ़ जाएगी।
8.इस कार का सीधा मुकाबला ऑल्टो व क्विड से सीधे तौर पर होगा।
अभिनेत्री गुल पनाग बनी Formula ई-कार को ड्राइव करने वाली पहली भारतीय महिला
मासेराती के कारों की बिक्री हुई 1 लाख पार
होंडा सीआर-वी हाइब्रिड कार ऑटो शंघाई 2017 हुई शोकेस
दिल्ली में जून से चलेगी Driverless मेट्रो, जाने किन लाइनों में देगी अपनी सेवा