अगर आपको स्कूटर चलाना पसंद है तो जरुर पढ़ें यह जानकारी

अगर आपको स्कूटर चलाना पसंद है तो जरुर पढ़ें यह जानकारी
Share:

स्‍कूटर की सर्विस लगभग 2500 किलोमीटर चलने के बाद जरुर कराये। किसी वजह से स्कूटर की सर्विसिंग कराने में देरी हो रही है तो साथ ही स्‍कूटर का इंजिन ऑयल चेंज करवा लें। स्‍कूटर की बैट्री को लगातार चेक करवाते रहें। ऑटोमेटिक स्कूटर में लोग किक का उपयोग बहुत कम करते हैं इसके इसकी बैट्री का लाइफ सेल्‍फ अधिक प्रयोग होने के कारण जल्द ही कम हो जाती है। इसलिए थोड़ी भी परेशानी हो तो बैट्री की जांच अवश्य करवा लें। स्‍कूटरों आजकल बैट्रियां मेनटेनेंस फ्री लगाई जाती हैं।

जब बैट्री खराब हो जाती है तो आपको किक लगाना होता है लेकिन किस तरह किक लगानी चाहिए यह जरुर ध्यान दे। सबसे पहले स्‍कूटर को स्‍टैंड पार्क पर लगा दे और फिर इसमें किक लगाएं, किक लगाते समय ध्‍यान जरुर रखें कि स्‍कूटर का पिछला पहिया फ्री रहे। क्योंकि किक लगाते समय पिछला पहिया रोटेट करता है तभी स्‍कूटर स्‍टार्ट होता है। जिस जगह पर आप स्कूट खड़ा कर रहे है ध्यान रखे की वो जगह बराबर हो।

स्कूटर चालक ध्यान दे मुख्य बाते- 

- अगर आप ऑटोमेटिक स्‍कूटर चला रहे हैं तो ध्‍यान रखें कि बैट्री खराब होते ही ही सेल्‍फ में परेशानी होने लगती है। 
- इस समस्या से बचने के आप सयम स्कूटर की बैट्री बदलवाते रहें।
- समय-समय पर गाड़ी की सर्विसिंग कराते रहे, जिससे गाड़ी में यह समस्यां आप बचे रहेगें।
- एक बात ध्‍यान में रखे कि ऑटोमेटिक स्‍कूटरों को स्‍टार्ट करते वक्‍त रेस देने की जरूरत नहीं होती ये अपने आप ही एक या दो किक में स्‍टार्ट हो जाते हैं।
- स्‍कूटर स्‍टार्ट होने के बाद इसे कुछ देर खड़े रहने दें इससे आपकी स्‍कूटर गर्म हो जाएगा और आप फिर से अपनी यात्रा शुरू कर पाएंगे। 

होंडा की गांडियों में फिर से होगा बदलाव

अब कम बचत में कर सकते है मंहगी बाइक की सवारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -