चीनी स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही मैट वाइट Nokia 7 स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है. हालाँकि Nokia 7 का ग्लोस ब्लैक कलर में चीन में पहले से उपलब्ध है. JD.com, Suning और Lynx पर इस फोन के लिए इस फोन का रिजर्वेशन होना शुरू हो गया है. इसके लिए ग्राहकों को CNY 100 जमा करने होंगे. ख़बरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन की असली बिक्री 12 दिसम्बर से शुरू होगी वहीं चीन में इसकी कीमत CNY 2,000 ($300/€255) रहेगी.
Nokia 7 स्मार्टफोन में आपको 5.2 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है. जो कि 1920 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट, 4GB और 6GB रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. जिसे कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
हालांकि अगर आप इस डिवाइस का 6GB/64GB वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आपको सिर्फ ब्लैक कलर से ही संतोष करना होगा. इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर कि बात कि जाये तो इस डिवाइस में 16 MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा मुहैया कराया गया है.
नए साल पर iPhone में देखने को मिलेगा ये बड़ा बदलाव
1000 से भी कम में मिल रहे ये धासूं इयरफोन
ये इयरफोन सेकेंडों में करता है लैंग्वेज ट्रांसलेट