नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड ओर नार्थ ईस्ट में कुछ क्षेत्रो में बारिश-बर्फ़बारी का दौर जारी है. कुछ क्षेत्रो में बर्फबारी के चलते एवलांच का अलर्ट है जिनमे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बांदीपोरा, कारगिल और हिमाचल के लाहौल ओर स्पीति शामिल है. इसके अलावा बुधवार को शिमला में भारी बारिश हुई.
मौसम मंत्रालय के अनुसार, शिमला में 24 से 48 घण्टे तक बारिश होती रहेगी. दिल्ली में भी मंगलवार रात को बारिश हुई. बारिश होने के बाद मौसम खुशनुमा हुआ जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं, असम में भारी बारिश के चलते 5 लोगों की जान चली गई. मौसम मंत्रालय ने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, असम, मेघायल, नगालैंड, मणिपुर, मिरोजम और त्रिपुरा के कुछ क्षेत्रो में भारी बारिश की सम्भावना है. 24 घंटे में बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36, कोलकाता 33, चेन्नई 35 और मुंबई 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी ओर राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्र आने वाले 48 घंटे लू की चपेट में रहेंगे.
ये भी पढ़े
कलेक्टर पी नरहरि का आदेश, 1 बजे के बाद नहीं लगेंगे स्कूल
देश में इस साल की गर्मी तोड़ेगा रिकॉर्ड, कई जगहों पर येलो अलर्ट
मार्च में आग बरसाने वाली गर्मी, 6 साल का रिकार्ड टूटा