एवेंजर्स फैंस के लिए खुशखबरी, लगातार 20 फिल्में देखकर जीत सकते हैं 1 हजार डॉलर!

एवेंजर्स फैंस के लिए खुशखबरी, लगातार 20 फिल्में देखकर जीत सकते हैं 1 हजार डॉलर!
Share:

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म ऐवेंजर्स एंडगेम जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं. इस फिल्म के रिलीज़ होने का मार्वल फैन्स को बेसब्री से इंतजार हैं. आपको बता दें ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी. इससे पहले हाल ही में मार्वल फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. खुशखबरी यह है कि एवेंजर्स-4 रिलीज़ से पहले वह 1 हजार डॉलर (लगभग 70 हजार रुपए) जीत सकते हैं. जी हां.... और इसके लिए मार्वल फैन्स को बस एक खास कंटेस्ट में हिस्सा लेना होगा. 

जानकारी के मुताबिक वेबसाइट cabletv.com ने सभी मार्वल फैन्स के लिए खास कंटेस्ट का आयोजन किया है जिसमें  प्रतिभागी को एक के बाद एक लगातार मार्वल की 20 फिल्में देखनी होगी. इन 20 फिल्मों में फिल्म कैप्टन मार्वल नहीं है.इसके बाद फैंस कैश प्राइज के साथ-साथ कुछ गुडीज भी जीत सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में तीन फेज हैं जिसमें ऐवेंजर्स एंडगेम तीसरे फेज की आखिरी फिल्म है. यहां देखिए तीन फेज की फिल्में- 

फेज 1

आयरन मैन (2008)
इनक्रेडिबल हल्क (2008)
आयरन मैन 2 (2010)
थॉर (2011)
कैप्टन अमेरिका- फर्स्ट ऐवेंजर (2011)
द ऐवेंजर्स(2012)


फेज 2

आयरन मैन 3 (2013)
थॉर द डार्क वर्ल्ड (2013)
कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर (2014)
गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी (2014)
ऐवेंजर्स: ऐज ऑफ अल्ट्रॉन (2015)
ऐंटमैन (2015)


फेज 3

कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर (2016)
डॉक्टर स्ट्रेंज (2016)
गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी 2 (2017)
स्पाइडरमैन होम कमिंग (2017)
थॉर: रैग्नेरॉक (2017)
ब्लैक पैंथर (2018)
ऐवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर (2018)
ऐंटमैन एंड वास्प (2018)
कैप्टन मार्वल (2019)


हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते भी हैं कि-

-सबसे पहले प्रतिभागी 18 साल से ऊपर होना चाहिए. 
-वह अमेरिका का नागरिक होना चाहिए. यानी कि इसमें भारतीय नागरिक हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
- प्रतिभागी सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए.
- साथ ही वह फिल्म देखते वक्त लाइव ट्वीट के जरिए अपना एक्सपीरियंस भी लगातार शेयर करे और उन्हें अपनी राय भी रखनी होगी. 

इसी साल रिलीज़ होगी 'पति पत्नी और वो' जानिए फिल्म की तारीख

बॉक्स ऑफिस पर अब तक मच रहा है 'टोटल धमाल'

'पागलपंती' की रिलीज़ डेट आयी सामने, नहीं करना होगा ज्यादा इंतज़ार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -