इन दिनों तो बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' काफी ज्यादा धमाल मचा रही है. कम समय में कमाई के मामले में ये फिल्म बाकि की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' की तुलना 'हैरी पॉटर' से की जा रही है. जी हाँ... ऐसा कहा जा रहा है कि हैरी पॉटर और एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर की कहानी, प्लॉट और कैरेक्टर डिजाइन लगभग एक जैसे ही है.
-'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में थानोस विलेन है जो 6 इन्फिनिटी स्टोन्स की तलाश करता है. अगर थनोस को ये स्टोन्स मिल जाते है तो वो दुनियाभर में सबसे ज्यादा शक्तिशाली बन जाएगा. अब ऐसा कहा जा रहा है कि ये इंफिनिटी स्टोन्स फिल्म हैरी पॉटर के डेथली हॉलोज, McGuffins प्लॉट डिवाइस जैसे ही है. हैरी पॉटर में डेथली हॉलोज, McGuffins प्लॉट डिवाइस मालिक को पूरी दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान बना देता है.
-हैरी पॉटर के लास्ट पार्ट में विलेन वोल्डमोर्ट अपने आखिरी समय में राख बनकर हवा में समा जाता है. ऐसा ही कुछ 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में भी दिखाया गया है. इंफिनिटी वॉर के अंत में भी कई लोग ऐसे ही राख बनकर मर जाते है.
-हैरी पॉटर के मैड आई मूडी की क्रेजी की आँखों की तरह ही 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' के थोर की आँखे भी कुछ वैसी ही है.
B'Day Special : परी से भूतनी बनी इस अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई
एक्टर सेट पर क्या चाहता है इस अभिनेत्री को सब पता है
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इन हॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनाया बौद्ध धर्म