अंगूठा लगाओं और टर्मिनल में घुस जाओं

अंगूठा लगाओं और टर्मिनल में घुस जाओं
Share:

नई दिल्ली : आपको अब एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश करने के लिये न तो किसी वैध कागज को दिखाने की जरूरत होगी और न ही सुरक्षा से जुड़े लोग आपको रोकेंगे, यदि आपने अंगूठा लगा दिया तो। जी हां एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश के लिये यात्रियों को बाॅयोमेट्रिक पहचान के लिये मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। फिलहाल यह प्रक्रिया डोमेस्टिक फ्लाइट के लिये होगी।

एविएशन मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है और फिलहाल हैदराबाद एयरपोर्ट पर इस प्रोजेक्ट को सफलता भी मिली है। अधिकारियों के अनुसार देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर बाॅयोमेट्रिक मशीनों को लगाया जायेगा, ताकि प्रवेश के वक्त यात्री इसका उपयोग कर सके। इसके अलावा आधार कार्ड को भी अनिवार्य करने पर विचार किया जा रहा है।

अधिकारियों की यदि मानें तो टिकट बुकिंग कराने के दौरान आधार कार्ड नंबर मांगने की योजना को अमली जामा पहनाने का कार्य शुरू हो गया है। गौरतलब है कि अभी हवाई यात्रा करने वालों को टर्मिनल तक पहुंचने के लिये टिकट के साथ ही वैध पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।

दिल्ली एयरपोर्ट के पार्किंग वाश रूम से मिले 12 ज़िंदा कारतूस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -