बॉलीवुड के 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन बड़ा ही रोमांचित और सितारों से भरपूर रहा. जिसमे शाहरुख खान, काजोल, नेहा धूपिया, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, पूजा हेगड़े, अश्विनी अय्यर तिवारी, राजकुमार राव, रेखा, सोनाली बेंद्रे, माधुरी दीक्षित, अथिया शेट्टी, आलिया भट्ट, सोनल चौहान, जया बच्चन, दीया मिर्जा, विद्या बालन सहित सितारों के नाम शामिल हैं. इन सितारों ने अपनी मौजूदगी से इस शाम को रंगीन बनाया.
इस अवार्ड नाईट में बेस्ट एक्टर मेल का खिताब हासिल करने वाले एक्टर रहे इरफ़ान खान, वही विद्या बालन को बेस्ट एक्टर फीमेल की केटेगरी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया. इस शाम में तमाम एक्टर ने अलग-अलग केटेगरी में अवार्ड्स जीते. जीते हुए अवार्ड की लिस्ट-
बेस्ट डायरेक्टर-
अश्विनी अय्यर तिवारी (फिल्म बरेली की बर्फी)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर-
कोंकणा सेन शर्मा (फिल्म ए डेथ इन द गुंज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-
राजकुमार राव (फिल्म बरेली की बर्फी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-
मेहर विज (फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार)
बेस्ट ओरिजन स्टोरी-
अमित मसूरकर (फिल्म न्यूटन)
बेस्ट एक्टर मेल शॉर्ट फिल्म-
जैकी श्रॉफ (फिल्म खुजली)
बेस्ट एक्टर फीमेल शॉर्ट फिल्म-
शैफाली शाह ( फिल्म जूस)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल-
अरिजीत सिंह (फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल-
मेघना मिश्रा (फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-
बप्पी लेहरी
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
"धूम्रपान की चेतावनी" का प्रारूप गलत: अनुराग कश्यप