नई दिल्ली: अयोध्या के दशकों पुराने मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से विराम लग गया है। अदालत ने विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का आदेश दिया है। वहीं मस्जिद के लिए केंद्र से अयोध्या में ही अन्य किसी जगह 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद से ही मंदिर को बनाने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं।
मंदिर के डिजाइन के लिए आर्किटेक्ट के तौर पर गुजरात के चंद्रकांत भाई का नाम प्रकाश में आ रहा है। इन्होंने आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व मंदिर का डिजाइन तैयार किया था। उनका दावा है कि मंदिर निर्माण में लगभग 100 करोड़ रुपए का खर्ज आएगा। वहीं 2000 मजदूर की सहायता से इसे वर्ष 2022 तक तैयार किया जा सकेगा। बता दें गुजरात के निवासी चंद्रकांत ने ही सोमनाथ मंदिर का भी डिजाइन तैयार किया था। सोमनाथ मंदिर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए में बना था। वहीं चंद्रकांत के परिवार ने ही लंदन में स्वामीनारायण मंदिर की तैयारी में भी मदद की थी।
ऐस होगा राम मंदिर:-
राममंदिर की चौड़ाई करीब 140 फीट और ऊंचाई 128 फीट रहेगी
मंदिर में सिंह द्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप, कोली, गर्भ गृह के सुंदर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे
फर्श पर संगमरमर का इस्तेमाल किया जाएगा, बाकी निर्माण पत्थर भरतपुर से लाए जाएंगे
मंदिर आधार से शिखर तक चार कोण का और गर्भ गृह आठ कोण का होगा, वहीं वृत्ताकार परिक्रमा होगी
मंदिर का मॉडल दो मंजिला है, भूतल पर मंदिर और ऊपरी मंजिल पर राम दरबार होगा
मंदिर में 221 स्तंभ होंगे, प्रत्येक पर देवी-देवताओं की 12 आकृतियां बनी होंगी
मंदिर में ही संत निवास, शोध केंद्र, कर्मचारी आवास, भोजनालय आदि भी बनाया जाएगा
जल्द आएगा प्याज की कीमत में बदलाव, भारत ने विदेश से बुलवाया 200 टन प्याज
अब ATM से भी कर सकते है SBI Credit Card payment , जानिए सही तरीका
मूडीज ने भारत को दिया झटका, रेटिंग को घटाकर किया नेगेटिव