बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना एक ऐसे स्टार हैं जो अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों तक बढ़िया कंटेंट पहुंचाते हैं और कॉमेडी से लेकर समाज पर कटाक्ष करने वाली फिल्मों तक, आयुष्मान खुराना ने वह सब किया है जिसमें जनता को मजा भी आए और सीख भी मिले. वहीं अब आयुष्मान डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 में पुलिसवाले का किरदार अदा करने के लिए तैयार है. उनकी यह फिल्म जल्द ही 28 जून को रिलीज की जाएगी.
फिल्म असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है और आयुष्मान, उत्तर प्रदेश के एक जिले के IPS अफसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर में हम सभी ने आयुष्मान के किरदार को निचली जाति की दो लड़कियों की मौत की गुत्थी सुलझाने के चक्कर में जाति विवाद में फंसा देखा. साथ ही अब सवाल खड़ा हो रहा है कि यह एंटी-ब्राह्मण फिल्म है.
डीएनए से खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के एक संगठन ने इल्जाम लगाया कि फिल्म के ट्रेलर में उन्हें बुरा दिखाया जा रहा है और इस बात से वे काफी नाराज हैं. ब्राह्मण, परशुराम सेना ने फिल्म के मेकर्स पर बदायूं रेप केस के तथ्यों को बदलने और अपराधियों को ब्राह्मण समाज का दिखाने का इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि फिल्म के तथ्यों को इसलिए बदला गया ताकि ब्राह्मण समाज को दुनिया के सामने बुरा दिखाया जा सके. जबकि आयुष्मान खुराना ने इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है और साफ किया है कि उनकी फिल्म ऐसी किसी को भी चीज नहीं करती है.
अदा शर्मा ने चलाई लाठी, वीडियो हुआ वायरल
Grazia Millennial Awards 2019 : दीपिका लूट लें गई सारी महफ़िल, जानिए अन्य कलाकारों का हाल
ट्रोलर्स ने प्रियंका की शार्ट ड्रेस पर उड़ाया मज़ाक, कहा- 'RSS का इंटरनेशनल ब्रांड एम्बेस्डर'
'कांटे' के निर्देशक का संजय दत्त पर बड़ा बयान, जानकर रह जाएंगे हैरान