10 दिन तक मुफ्त में देख सकेंगे देश की ऐतिहासिक धरोहर.., मन रहा आज़ादी का 'अमृत महोत्सव'

10 दिन तक मुफ्त में देख सकेंगे देश की ऐतिहासिक धरोहर.., मन रहा आज़ादी का 'अमृत महोत्सव'
Share:

नई दिल्ली: देश की ऐतिहासिक इमारतों में अगले 10 दिन यानी '5 से 15 अगस्त' तक कोई एंट्री फीस नहीं लगेगी। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार (3 अगस्त 2022 ) को ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है। यह आदेश पाँच अगस्त (शुक्रवार) से लागू होगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने संरक्षित सभी स्मारकों और स्थलों में 5 से 15 अगस्त तक मुफ्त प्रवेश का ऐलान किया है। उन्होंने ASI का एक बयान भी साझा किया है।

इस बयान में लिखा हुआ है कि, 'आजादी का अमृत महोत्सव और 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के तौर पर, ASI ने 5 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे देश में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर पर्यटकों के लिए प्रवेश फ्री कर दिया है।' बता दें कि, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय कि तरफ से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत भारत की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मनाने के लिए कई पहल कि जा रही हैं। स्मारकों, संग्रहालयों में मुफ्त प्रवेश भी इसी पहल का हिस्सा है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की DP पर मंगलवार (2 अगस्त 2022) को ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने की अपील की थी। 

बता दें कि पीएम मोदी ने 31 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात‘ में कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक जनांदोलन में तब्दील हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से आग्रह किया था कि 2 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP के रूप में ‘तिरंगे’ की तस्वीर लगाएँ। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदलने के साथ ट्वीट भी किया था कि, 'आज 2 अगस्त विशेष दिन है! ऐसे वक़्त में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है। तिरंगा महोत्सव एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पर DP बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करता हूँ।'

क्या बूस्टर डोज़ के बाद भी लोगों का कोरोना संक्रमित होना 'मॉर्डन साइंस' की नाकामी है ?

कर्नाटक चुनाव के लिए ब्राह्मण से 'लिंगायत' बने राहुल गांधी, बोले- शिवयोग सीखूंगा

बिहार से कर्नाटक और केरल से दिल्ली तक.., जानिए आज कैसा रहेगा मौसम ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -