लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नव निर्वाचित विधायकों का आज (शनिवार) दोपहर लगभग दो बजे से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो चुका है, मगर इस ट्रेनिंग में सीतापुर जेल से छूटकर आए समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक आजम खान शामिल नहीं होंगे। उनके बेटे और स्वर सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम भी इसमें शामिल नहीं होंगे। दरअसल विधायकों को ई-विधान के तहत टेक्नोलॉजी का यह प्रशिक्षण NIC के विशेषज्ञ देंगे।
बता दें कि शुक्रवार से आरंभ हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आज अंतिम दिन है, जिसमें यह ट्रेनिंग कार्यक्रम का ही हिस्सा है। आजम खान रामपुर शहर सीट और अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के MLA हैं। जेल से छूटने के बाद आजम खान किसी भी सियासी या सरकारी कार्यक्रम से दूरी बनाते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि क्या MLA होने के नोते वह 23 मई से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेंगे। यह सत्र 31 मई तक चलेगा।
बता दें कि योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 26 मई को पेश करने वाली है। हालांकि, आजम खान को इससे पहले विधानसभा स्पीकर से मिलकर विधायक पद की शपथ ग्रहण करनी होगी, क्योंकि अदालत ने जेल में रहते हुए आजम खान को विधानसभा में शपथ लेने की इजाजत नहीं दी थी।
राजीव गाँधी की जयंती पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने किया ऐसा Tweet, करना पड़ा डिलीट.. जानें क्यों ?
एक 'बांग्लादेशी नागरिक' को विधायक क्यों बनाना चाहती थीं ममता बनर्जी ? कोलकाता HC ने ठहराया 'अवैध'
'ज्यादा पानी चाहिए तो पहले हरियाणा का हिस्सा छोड़े पंजाब...', केजरीवाल को CM खट्टर की दो टूक