लखनऊ : यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि वे नेताजी अर्थात मुलायम सिंह के ही साथ है। हालांकि उनका यह भी कहना था कि अखिलेश यूपी के मुख्यमंत्री होकर सपा की सरकार चला रहे है लेकिन नेताजी के महत्व और उनके कार्यों को तो भूलाया नहीं जा सकता है।
आजम ने यह भी कहा है कि ’चोर’ को जल्द ही सामने लाया जायेगा। मालूम हो कि आजम खान ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह को पहले चोर करार दिया था। जिस दिन से यूपी के मुलायम सिंह कुनबे में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच झगड़ा शुरू हुआ था उसके बाद से ही अमर सिंह पर यह आरोप लगना शुरू हो गया था कि झगड़े की असली जड़ अमर सिंह ही है।
आजम ने भी अमर सिंह पर निशाना साधते हुये सिंह को लेकर चोर की दाढ़ी में तिनका कहा था वहीं अब उन्होंने सिंह का नाम लिये बगैर ही उन पर एक बार फिर अखिलेश और शिवपाल के बीच उपजे विवाद के लिये सिंह को ही जिम्मेदार ठहराया। शनिवार को आजम खान मथुरा में एक गोशाला का शुभारंभ करने के लिये आये थे। उन्होंने कहा कि चोर पकड़ा गया है और उसे सामने लाया जायेगा।
उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे नेताजी के साथ है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल और बेटे अखिलेश के बीच तनातनी चल रही है और पारिवारिक विवाद सड़कों पर आ गया है।
मुलायम पड़े अखिलेश, शिवपाल को वापस किये विभाग, बर्खास्त मंत्री भी मंत्रिमंडल में शामिल