उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने सीएम योगी द्वारा मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम लागू किये जाने के फैसले पर आपत्ति जाहिर की है. शुक्रवार को रामपुर पहुंचे आजम खान ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'यह एक हठधर्मी का फैसला है. ऐसा करना पूरे मदरसा सिस्टम में दखलअंदाजी करने जैसा होगा.' उन्होंने इसे सरकार के द्वारा दी जा रही सजा बताया. आजम खान ने कहा कि, 'सरकार कुछ मौलवियों को सैलरी देती है. कुछ मदरसों को सरकार की ओर से मदद भी मिलती है.
उन्होंने इसे ही गुनाह की सजा बताते हुए कहा, 'वो लोग मदद देते हैं तो यह मदद की सजा है. सरकार मदद पर गौर करे कि यह मदद देना सही है या गलत. लेकिन मदरसों की स्वायत्तता, आजादी पर किसी तरह का कोई कुठाराघात नहीं करना चाहिए.'
इस दौरान आजम खान ने योगी सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने की योजना को भी सवालों के घेरे में रखा. उन्होंने कहा कि असल में इलाहाबाद का नाम अलाहाबाद है. अल्लाह का नाम बदलकर भी क्या रखेंगे. उस सुप्रीम पावर को सब मानते हैं. योगी जी की अल्लाह से इतनी नाराजगी नहीं होनी चाहिए.
अपने दोस्त की मौत पर राहुल ने किया भावुक ट्वीट, लोग कर रहे शेयर
कुलभूषण को भारत को नहीं सौंपेगा पाकिस्तान
पीएम मोदी नहीं बोल पाए ‘STRENGTH’ शब्द की सही स्पेलिंग, देखें वीडियो..