राजनीति छोड़ मंदिर में घंटा बजाए PM मोदी

राजनीति छोड़ मंदिर में घंटा बजाए PM मोदी
Share:

कानपुर : उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने राजनीति छोड़ने और मंदिर का घंटा बजाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की समर्थित पार्टियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान गोधरा के हीरो के तौर पर हुई। इस दौरान आजम खान ने शायर जौहर कानपुरी से भेंट कर कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दादरी हत्याकांड के मसले पर दिए गए बयान को जानकार हैरत में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे शर्मनाक कहा था। पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध को भी उन्होंने दुखद कहा था। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में केंद्र सरकार की भूमिका नहीं है। मगर ऐसा कुछ नज़र नहीं आ रहा है। इस कांड पर जहां तक समानरूप से मुआवजा देने की बात सामने आ रही है तो केंद्र सरकार को सारा मुआवज़ा वापस करवा दिया जाएगा। उन्होंने दादरी हत्याकांड को लेकर दिए गए मुआवजे पर सवाल उठाए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर फोन कर यह कहें कि वे मुआवजे से ताल्लुक नहीं रखते। इसके बाद वे सारा मुआवजा वापस करवा देंगे। महज 5 दिनों में जाति के नाम पर वे दुगना चंदा एकत्रित करेंगे। उल्लेखनीय है कि राम नाईक ने कानपुर में कहा था कि मुआवजा समान तौर से देना चाहिए। मुख्यमंत्री अखिलेश को इस संबंध में भेदभाव नहीं होना चाहिए। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -