नई दिल्ली। आज देश के सर्वोच्च न्यायलय सुप्रीम कोर्ट ने कई सालों से विवादों में चले आ रहे आयोध्या के राम मंदिर- बाबरी मस्जिद मामले में एक अहम सुनवाई करते हुए एक बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस फैसले के सुनाये जाने के बाद से देश में इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। देश के कई नेता और अन्य हस्तियाँ इस मामले को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट कर रहे है। अब इस सूचि में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हो गए है।
वसीम रिजवी बोले, सपने में रोते हुए दिखे भगवान राम
योग गुरु बाबा रामदेव ने आयोध्या के मंदिर-मस्जिद मामले पर हो रही राजनीति पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि भगवान श्रीराम देश की अस्मिता के प्रतीक हैं, वे कोई राजनीति के मुद्दे नहीं है जिसे पार्टिया अपने राजनैतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा है कि लोग धर्म को लेकर राजनीति न करे और धर्म के नाम पर जहर फैलाना बंद कर दे। बाबा रामदेव ने यह बाते आज एक प्राइवेट समाचार चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में कही है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने मंदिर-मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए कहा है कि परमात्मा सृष्टि के कण कण में है, खुद मुसलमान भाई भी यही कहते है कि अल्लाह सृष्टि के कण-कण में हैं, सारी कायनात में है और उसके लिए किसी एक विशेष जगह का कोई महत्त्व नहीं है। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि इससे यह बात साफ़ पता कि नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है और उसके लिए कोई विशेष जगह की कोई बंदिश नहीं है।
ख़बरें और भी
दिवाली से पहले शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण : सुब्रमण्यम स्वामी
अयोध्या मामला:1994 का वो फैसला, जिसमे अदालत ने कहा था मस्जिद का भी हो सकता है अधिग्रहण
आयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
आयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद : आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी अहम फैसला