बाबा रामदेव एक बार फिर चर्चा में है लेकिन इस बार उनकी चर्चा का कारण कोई नया पतंजलि प्रोडक्ट नहीं. बल्कि उनके छोटे भाई रामभरत है. रामभरत पर सार्बजनिक रोड पर कब्ज़ा करने का आरोप है. वह पंतजलि में काम करते है. आईये जानते है बाबा रामदेव के छोटे भाई के बारे में.....
बाबा रामदेव के छोटे भाई को कई लोग पंतञ्जलि का अनॉफ़िशल CEO भी कहते है. वह पिछले 38 सालो से पतंजलि के MD आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को रिपोर्ट करते है. राम भारत कंपनी के रोजमर्या के कामकाज को सँभालते है. बता दे की बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने मिलकर हरिद्वार में 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की शुरुवात की थी.
जिसका टर्नओवर आज 5000 करोड़ से ज्यादा है. इसी सिलसिले में आगे हम आपको तस्वीरों की मदद से बाबा रामदेव के भाई रामभरत, माँ गुलाब देवी और पिता राम निवास यादव से मिलवाने जा रहे है. बाबा रामदेव की माँ और पिता अब भी हरिद्वार में रहते है.
स्लाइड्स में देखिये बाबा रामदेव के भाई, माँ और पिता की तस्वीरें -
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें : -
Video : क्या लड़कियों को भी HOT लगते है सुट्टा मारने वाले लड़के?
Video : मासूम से दिखने वाले इस लड़के ने सरेआम लड़कियों को दिया धोखा