देहरादून: अपने बयानों से अक्सर चर्चाओं में रहने वाले और ‘गो कोरोना गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हालांकि, यह बात चुनिंदा लोगों को ही पता होगी कि योग गुरु बाबा रामदेव के साथ इनकी बहुत पुरानी मित्रता है। पिछले काफी समय से बाबा रामदेव इन्हें अपने आश्रम में बुला रहे थे, मगर वह आ नहीं पा रहे थे। अब बहुत समय बाद जब रामदास अठावले हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंचे, तो बाबा रामदेव ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस बारे में बाबा रामदेव ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दी। बाबा रामदेव ने Koo करते हुए लिखा कि, 'रामदास अठावले जी, जिनका नाम आप सब ने सुना है, यह देश के सबसे चर्चित, सबसे खुश, और सबसे मजेदार नेता हैं। इनके साथ हमारा पुराना प्रेम है, पिछले दिनों मेरे से दिल्ली में मिले तो मैंने कहा आप मेरे पास भी आ जाओ थोड़े दिन के लिए, तो वर्षों से लगभग इनके साथ 15-20 साल पुराना हमारा संबंध है। जब से हम महाराष्ट्र में जाते हैं तब से, 2000 से करीब, तो आज हमारे बीच में, पहली बार आए पतंजलि योगपीठ में, इसके लिए इनका जोरदार अभिनंदन है।'
वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा कहे गए शब्दों को भी योग गुरु ने अपने Koo हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि, 'आज मुझे बहुत बड़ी खुशी है कि स्वामी जी ने जगह दी है, भारत की गली-गली, गाँव की गली-गली क्योकि हर गाँव पहुंची है पतंजलि, बहुत सारे लोगों के गाँव में दवा की दुकान भी चली। गाँव-गाँव में हर एक गरीब आदमी की दुकान भी चली और उनको स्वामी जी का प्यार और सब कुछ उनको मिला है। योग जो होता है जो करता है रोग मुक्त उसको बोलते है योग। आपको चढ़ाना चाहिए बहुत ही शक्तिशाली ताज, आपको चढ़ाना चाहिए बहुत ही शक्तिशाली ताज़ इसलिए मैं आया हूँ पतंजलि आज।'
यूपी विधानसभा में 'बाप' तक पहुंची बात, केशव प्रसाद बोले - अखिलेश ने मेरे दिवंगत पिता का अपमान किया
भाई को भाई से लड़ा रही भाजपा.., देश में फिर UPA सरकार की जरूरत - गोविन्द सिंह डोटासरा
क्रिकेटर, कमेंटेटर और राजनेता के बाद अब जेल में 'क्लर्क' बने सिद्धू, लेकिन नहीं मिलेगा कोई वेतन