हाल ही में उत्तर प्रदेश से अपना सबसे बड़ा फूड पार्क शिफ्ट करने वाले बाबा रामदेव ने एक राष्ट्रीय चैनल से बात करते हुए देश के कई मुद्दों पर अपने विचार खुलकर सबके सामने रखे. बाबा रामदेव एक जगह जहाँ प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते थक नहीं रहे थे वहीं विपक्ष के एक जुट होने को लेकर भी बाबा ने सीधे बीजेपी को संघर्ष करने की राय दी, वहीं दलितों के, जीएसटी और अन्य मुद्दों पर भी जनता के सामने अपनी राय रखी.
बता दें, हाल ही मंगलवार को उत्तर प्रदेश से अपना फूड पार्क हटाने के बाद एक बार फिर बाबा रामदेव ने देश की मौजूदा राजनीतिक हालातों के बारे में चर्चा करते हुए कहा है कि "मैं किसी भी दल का समर्थन नहीं करता मैं निर्दलीय हूँ, मेरे रिश्ते बीजेपी के नेताओं से भी अच्छे है वहीं 99% कांग्रेसी नेता भी मेरे अच्छे दोस्त है." वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर रामदेव ने कहा है कि "अखिलेश यादव एक अच्छे युवा नेता है, जो सबकी इज्जत करना जानते है."
वहीं इसके अलावा बाबा रामदेव ने दलितों के मुद्दें के बारे में भी अपनी राय रखते हुए कहा है कि "सरकार ने दलितों के SC/ST में देरी कर दी उन्हें अध्यादेश जल्दी लाना था इसमें नरेंद्र मोदी की गलती नहीं है, उनका गलत प्रचार किया गया है." वहीं बाबा रामदेव ने हाल ही में एनडीए छोड़ चुके चंद्रबाबू नायडू के बारे में भी कहा है कि वो अच्छे इंसान है, इसके साथ ही बाबा इससे पहले भी नायडू की तारीफ कर चुके है, इस पर जब चैनल ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि जो अच्छा काम कर रहे है उनकी तारीफ करना कुछ गलत नहीं है.
राम देव से मिलना करोड़ों लोगों से मिलने के बराबर - अमित शाह
पतंजलि के इन 3 प्लान ने टेलीकॉम कंपनियों की उड़ाई नींद
बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश
योगी सरकार के रवैये से 4 हजार करोड़ रूपए का फ़ूड पार्क यूपी से शिफ्ट