पटना : अपनी व्यावसायिक यात्रा एवं लालू यादव से मिलने के लिए बाबा रामदेव रात 11 बजे निजी चार्टर्ड विमान से दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. व्यावसायिक बैठक के अलावा आज उनका राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भेंट करने का भी कार्यक्रम है.
एयरपोर्ट पर बाबा रामदेव ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में पतंजलि के डिस्ट्रीब्यूटर और मार्केटिंग से जुड़े लोगों से भेंट कर चुका हूं. देश में नोटबंदी की वजह से कहीं भी मंदी नहीं है. चंद दिनों में नोटबंदी का जो थोड़ा बहुत असर दिख रहा है, वह भी खत्म हो जाएगा. वे आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाक़ात करेंगे.उनके आगमन से पहले है उनके समर्थकों की भीड़ एयरपोर्ट पर जमा हो गई, जैसे ही वे बाहर निकले, बाबा रामदेव के जयकारे के साथ वन्दे मातरम के भी नारे लगाए गए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना और बिहार के पतंजलि के वितरकों और मार्केटिंग से जुड़े लोगों के साथ रवींद्र भवन में बैठक होगी. इस बैठक में बाबा रामदेव इन व्यवसायियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद वे लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे.
PM मोदी के कई दुश्मन, पहले छिने वोट अब लिए नोट
जल्द ही बाजार में दिख सकते है पतंजलि के ये आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स