नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अब कपड़ा इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है, धनतेरस के मौके पर 'पतंजलि परिधान' के पहला शोरूम का उद्घाटन खुद बाबा रामदेव द्वारा किया गया. दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में आयोजित उद्घाटन समारोह में बाबा रामदेव के साथ पहलवान सुशील कुमार और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी देखे गए.
वाइस एडमिरल एमपी अवाति का निधन,1971 के युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका
बाबा रामदेव ने बताया कि दिसंबर महीने तक देशभर में पतंजलि परिधान के 25 नए स्टोर खुल जाएंगे, पतंजलि परिधान के स्टोर में आप भारतीय परिधानों के साथ-साथ पश्चिमी पोशाक, एसेसरीज और आभूषण भी खरीद सकेंगे. दिल्ली में खुले स्टोर में जींस पेंट 1100 रुपये का मिल रही है. रामदेव ने बताया कि दिवाली के मौके पर सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है.
आज फिर गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ़्टी भी रहा कमज़ोर
बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने ट्वीट करके भी स्टोर के बारे में जानकारी दी है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है, पतंजलि परिधान में मेंस वेयर, विमिंज वेयर, किड्स वेयर, डेनिम वेयर, एथनिक वेयर, कैजुअल वेयर और फॉर्मल वेयर आदि के 3000 से ज्यादा वेराइटीज में कपड़े मिलेंगे. उन्होंने बताया ये पोशाक लिवफिट, आस्था और संस्कार ब्रैंड्स के तहत बेचे जाएंगे. बाबा रामदेव ने कहा है कि जिस तरह महात्मा गाँधी ने खादी क्रांति की शुरुआत की थी, इसी तरह पतंजलि परिधान भी भारत की अर्थव्यवस्था में सहयोगी होगा.
खबरें और भी:-
हथियारों के साथ घूम रहे संदिग्ध उग्रवादियों को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
दिवाली के दो दिन पहले इतने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, ज्वेलर्स लगा सकते हैं आपको चूना