आप सभी जानते ही होंगे डेंगू ने त्योहार की खुशियों में ग्रहण लगाने की तैयारी कर ली है। जी हाँ, केवल दिल्ली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और बिहार में तो डेंगू से इमरजेंसी जैसे हालात हैं। हालाँकि अगर बीमारी से बचना है तो अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखें ताकि कभी भी जिंदगी पर कोई खतरा न आए। अब हाल ही में स्वामी रामदेव ने इससे बचने का आयुर्वेदिक उपाय बताया है, जो हम आज आपको बताने जा रहे हैं।
रहती है हाथ-पैरों में झनझनाहट तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार
चक्कर आना
पेट दर्द
बदन दर्द
शरीर में चकत्ते
प्लेटलेट्स कम
नाक-मुंह से खून आना
सिरदर्द
उल्टी
ज्वाइंट पेन
मसल्स पेन
आयुर्वेदिक उपाय-
* मजबूत इम्यूनिटी
* गिलोय-तुलसी काढ़ा
* हल्दी वाला दूध
* मौसमी फल खाएं
* बादाम-अखरोट लें
डेंगू फीवर में कारगर -
* शरीर में पानी की कमी ना होने दें
* खूब नारियल पानी पीएं
* तुलसी के पत्ते को उबालकर पानी पीएं
* पपीते के पत्ते का रस पीएं
डबल चिन से हो गए है परेशान तो अपनाए ये 5 टिप्स
मच्छर भगाने का प्राकृतिक उपाय -
* नीलगिरी-नीम का तेल मिलाकर लगाएं
* कमरे में कपूर जलाएं
* घर में लोबान जलाएं
प्लेटलेट्स कैसे बढ़ाएं-
* व्हीटग्रास का जूस पीएं
* एलोवेरा का जूस पीएं
* गिलोय का जूस पीएं
* पपीते के पत्ते का जूस पीएं
स्किन की एलर्जी में क्या करें-
* एलोवेरा लगाएं
* नीम पेस्ट लगाएं
डेंगू के मामले कहाँ कितने-
* देश में डेंगू के 80 हजार से ज्यादा मामले
* दिल्ली में पिछले 12 दिन में 635 केस
* पटना में अब तक डेंगू के 4958 पेशेंट मिले
* मध्यप्रदेश में डेढ़ महीने में 579 डेंगू के केस
तेजी से फ़ैल रहा है डेंगू, जानिए लक्षण और कैसे करें बचाव
डेंगू के शिकार हुए सलमान खान, रुकी बिग बॉस से लेकर फिल्म तक की शूटिंग
डेंगू से तड़पते मरीज को प्लाज़्मा की जगह चढ़ा दिया मौसम्बी का जूस, शख्स ने तोड़ा दम