करम सिंह अनोखा और शालू यशवंत सिंह ने बाबा रे दरबार में सॉन्ग में अपनी आवाज दी है. आपको बता दें कि यह बाबा रामदेवजी का राजस्थानी भजन है. इस गीत का म्यूजिक राजू भारतीद्वारा कंपोज किया गया है और इसके निर्देशक सज्जन सिंह गहलोत हैं. मारवाड़ी एल्बम का सॉन्ग पी.आर.जी म्यूजिक एंड फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत किया गया है.
भजन में दिखाया गया है कि पैदलयात्री बाबा के दरबार रूणिचा जा रहे हैं और जगह जगह भंडारे लगे वहां पर किसी चीज कमी नहीं हैं. बाबा के की कृपा से भक्तो के कार्य सिद्ध हो रहे हैं. हर साल लाखो यात्री बाबा के दरबार रूणिचा आते और बाबा की महिमा बड़ी निराली हैं
Baba Re Darbaar Me Song Lyrics
बाबे रे भंडारे में कमी नहीं कोई बात
छम छम नाचे देखो बाबे रा जात्री
देवरा पर घूमंद पर ध्वजा रंग साहब री
छम छम नाचे न्यू नाचे थारा जात्री
मेना दा रा लाल रानी नेतल रा भरतार सै
अजमल जी आया विष्णु रा अवतार सै
मन चाहया फल पावे जावे ना खाली हाथ री
छम छम नाचे न्यू नाचे थारा जात्री
दूर से पैदल चलके द्वार थारे आवे सै
मन की आशा पूरी करदे धोक लगावे सै
छम छम नाचे न्यू नाचे थारा जात्री.
यह भी पढ़ें...
अब तो बेटी बचाओ लिखावो खूब पढ़ायो, क्योंकि जमाना बदल गया
मारवाड़ी SONG : आज तेजाजी चढग्या अरे गाया वाली वार
यो उडतो उडतो पुंगल जावे, बाप जी रो घोड़लियो
नारायण का होता दर्शन काई बात को, देवमाल्या में दिखादे जलवो थारा नाच को