इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने 3 अक्टूबर 2021 की रात रावलपिंडी के मैदान पर टीम इंडिया के विराट कोहली और वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। बाबर आजम ने पाकिस्तान के नेशनल टी20 टूर्नामेंट में सदर्न पंजाब के विरुद्ध खेलते हुए सेंट्रल पंजाब के लिए 59 रन की नॉट आउट पारी खेली। बाबर ने टी20 फॉर्मेट में अपने 7000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह टी20 फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं।
बाबर ने अपनी 187वीं पारी में 7000 टी20 रन पूरे किए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल के नाम दर्ज था। गेल ने 192वीं पारी में अपने 7000 टी20 रन पूरे किए थे। बाबर 200 से कम इनिंग्स में 7000 टी20 रन पूरे करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 212वीं पारी में अपने 7000 टी20 रन पूरे किए थे। इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच हैं। फिंच ने 222वीं पारी में अपने 7000 टी20 रन पूरे किए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले डेविड वार्नर ने 223वीं पारी में 7000 टी20 रन पूरे किए थे।
हालांकि बाबर, सबसे अधिक टी20 रन बनाने के मामले में 29वें स्थान पर हैं। इस मामले में गेल टॉप पर हैं। गेल ने 448 टी20 मैच में 36.79 के औसत से 14276 रन स्कोर किए हैं। इसमें 22 शतक और 87 अर्धशतक शामिल हैं। बाबर ने अब तक 196 टी20 मैचों में 46.11 के औसत से 7055 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं।
IPL 2021: चेन्नई और दिल्ली में भिड़ंत आज, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा रहा है भारी