रेसलर बबीता फोगाट ने बीते कल बेटे को जन्म दिया है। जी दरअसल बबीता ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो आप सभी देख सकते हैं। इसमें वह अपने पति विवेक सुहाग और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। वैसे अपने ट्विटर अकॉउंट पर फोटो शेयर करते हुए बबीता ने कैप्शन में लिखा है- 'हमारे बेटे से मिलिए, सपनों में विश्वास करिए, ये पूरे होते हैं। हमारे पूरे हुए हैं, नीले कपड़ो में देखिए।' वैसे बबिता दंगल गर्ल के नाम से मशहूर हैं। वह हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने एक दिसंबर 2019 को भारत केसरी रह चुके पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी की थी।
“Meet our little SONshine।”
“Believe in dreams; they do come true। Ours came dressed in blue!”
#mother #love #care pic।twitter।com/66CE8b43tx
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) January 11, 2021
बीते कल ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी पिता बने हैं। जी हाँ, उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। अब बात करें बबीता फोगाट के बारे में तो उन्होंने बीते दिनों ही कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया था। बीते दिनों बबीता फोगाट ने कहा था, 'अब लगता है किसान आंदोलन को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने हाइजैक कर लिया है। किसान वापस लौट आएं क्योंकि पीएम मोदी कभी किसानों का हक नहीं मरने देंगे। कांग्रेसी और वामपंथी लोग किसान का भला कभी नहीं कर सकते।' जैसे ही उनका यह ट्वीट आया था वैसे ही उनकी चचेरी बहन विनेश फोगाट ने उन पर निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था, 'एक खिलाड़ी हमेशा एक खिलाड़ी ही रहता है चाहे वो किसी भी फील्ड में चला जाए। मेरा खिलाड़ियों, विशेषकर हरियाणा के खिलाडियों से अनुरोध है। राजनीति करना अच्छी बात है, लेकिन जैसा कि आपने अपने खेल से देश, प्रदेश, समाज और अपने परिवार का नाम हमेशा ऊंचा किया है। उसी मान और सम्मान को बनाए रखें, राजनीति में भी। उन लोगों की भावनाओं को कुछ तुच्छ बातें बोलकर आहत न करें जो खेलों के मैदान में एक खिलाड़ी को बनाने में हमेशा योगदान देते हैं।'