हाथी को सबसे शांत जानवर कहा जाता है. ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते जब तक इनकी जान पर ना बन जाए. जब वो गुस्से में आता है तो सब कुछ तबाह कर देता है. लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हाथी के बच्चे को नदी में एक शख्स डूबता नजर आता है. जिसको बचाने के लिए वो पानी में उतर जाता है और बचा लेता है. इस वीडियो को सोसाइल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को StanceGrounded नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा दिल रो रहा है. हाथी के बच्चे को लगा कि शख्स नदी में डूब रहा है. वो उसको बचाने के लिए नदी में कूद गया. हम वास्तव में उनके लायक नहीं हैं.' कई बार ऐसे भावुक वीडियो सामने आते हैं जो जानवरों की भावनाओं को भी दिखाते हैं.
My heart
— StanceGrounded (@_SJPeace_) September 14, 2019
This baby elephant thought he was drowning and rushed to save him
We really don't deserve them. pic.twitter.com/4D5CfFLBfs
आप देख सकते हैं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड नदी के पास से गुजरता है. तभी नदी में एक शख्स तैरता हुआ दिखता है. लेकिन हाथी के बच्चे को लगता है कि वो डूब रहा है. बच्चा तुरंत नदी में उतर जाता है और उसको किनारे तक ले जाता है. बता दें, शख्स नदी में तैर रहा था, लेकिन हाथी के बच्चे को लगा कि वो डूब रहा था. इसके अलावा हाथी के बच्चे को पास आता देख शख्स घबरा गया और तैरते हुए किनारे की तरफ जाने लगा. वीडियो में सुना जा सकता है कि शख्स हाथी को थैक्यू बोल रहा है.
IIT में फिर घुसी गाय और चबा गई किताब..
महिला ने निगलि सपने में अंगूठी, हकीकत में हुई सर्जरी
जन्मदिन विशेष: सरदार सरोवर डैम पहुंचे पीएम मोदी, लेंगे माँ का आशीर्वाद