ग्वालियर: मध्य प्रदेश में स्थित कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार दोपहर एक बार फिर बुरी खबर आ गई है। अब चीते के एक शावक की मौत हो गई है। यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग के चलते बीमार मिला था तथा उपचार के चलते उसकी मौत हो गई। PCCF वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने पिछले 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था। अब पार्क में अब कुल 17 चीते एवं 3 शावक बचे हैं। बीते वर्ष से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है।
ध्यान हो कि कूनो नेशनल पार्क से पिछले 2 महीने के अंतराल में 3 चीतों की मौत के चलते मायूसी छाई हुई थी। इसी बीच सियाया (ज्वाला) ने पिछली 24 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था। मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते दिखाई दिए थे। इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक को राहत पहुंचाई। लेकिन अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है।
PCCF वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने मादा चीता एवं शावकों का वीडियो सामने आने पर मीडिया को बताया था कि चारों शावक अपनी मां ज्वाला के साथ पूरी तरह सेहतमंद हैं। अठखेलियां कर रहे हैं। चीतों की आंखें खुल चुकी हैं तथा वे चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मुंबई दौरे पर सीएम केजरीवाल, उद्धव और शरद पवार से करेंगे मुलाकात, भाजपा के खिलाफ मांगेंगे समर्थन